Trending Now




बीकानेर,जिले के पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज रोग फैला हुआ है जो अब शहर के पशुओं में भी फैला है। शहर के पशुपालकों के पास रोग ग्रस्म पशुओं को पृथक से आइसोलेशन में रखने का स्थान उपलब्ध नहीं होने के कारण रोग ग्रस्त पशुओं को निराश्रित छोड़ रहे हैं यही गौवंश विचरण करते हुए शहर के अन्य स्वस्थ पशुओं को भी प्रभावित कर सकतें हैं तथा ऐसे रोग ग्रस्त पशुओं का उपचार करने में भी दुविधा आ रही है।

शहर के मंडी के आस-पास के पशुपालकों से मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी के पास लगभग 12 बीघा भूमि खाली पड़ी है जो वर्तमान में कोई काम नहीं आ रही है। वर्तमान समय में पशुओं ( गौवंश) हेतु जो परिस्थितियां बनी है में आपका सहयोग वांछित है। कुछ समय के लिए खाली भूमि में यदि रोग ग्रस्त पशुओं को रखने हेतु आइसोलेशन वार्ड बनाया जाकर उनका उपचार किया जा सके तो इस समस्या का समाधान होने में सहयोग मिलेगा। अतः आपसे निवेदन है कि इस हेतु अपनी सहमति प्रदान करते हुए पशुओं के लिए चारा- पानी हेतु भी सहयोग प्रदान कीजियेगा जिससे शहर के निराश्रित गौवंश को रोग से बचाया जा सके।

Author