Trending Now




बीकानेर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आयोजित सर्किट हाउस में जनसुनवाई में राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष चंद्र आचार्य ने ज्ञापन दिया जिसमें बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में बालिका महाविद्यालय खोलने की मांग की शिक्षा मंत्री के स्वयं के विधानसभा क्षेत्र में कोई भी महाविद्यालय नहीं है ऐसी स्थिति में निशुल्क महिला शिक्षा का वादा सरकार पूरा नहीं कर सकती वर्तमान में लगभग ₹20000 क्षेत्र की बालिकाओं के निजी महाविद्यालयों में लगते हैं आचार्य ने बताया कि गरीब क्षेत्र की बालिका शिक्षा से वंचित हो रही है ज्ञापन में मुख्यमंत्री गहलोत को बताया कि बीकानेर के शिक्षा निदेशालय को शासन कमजोर कर रहा है समसा का कार्यालय जयपुर शाला दर्पण जयपुर सभी बैठ के राज्य स्तर की शिक्षा अधिकारियों की जयपुर मैं होती है ज्ञापन में आचार्य ने मांग उठाई कि शिक्षा सचिव को 3 माह में एक बार बीकानेर अवश्य आवे ऐसा निर्देश जारी करें निदेशालय के विभाग अनुभागो को कमजोर करना बंद किया जावे शिक्षा के समस्त कार्य शिक्षा निदेशालय में ही होने चाहिए

आज की जनसुनवाई में मेरा बटुआ किसी ने निकाल लिया लगभग ₹5000 थे आधार कार्ड था कुछ रसीदें थी मैंने सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई है सुभाष चंद्र आचार्य प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील

Author