Trending Now




बीकानेर,बीकानेर के प्रथम निर्वाचित महापौर, सरल सहज स्वभाव की प्रतिमूर्ति सर्वहारा वर्ग के हरदिल अजीज एवं महबूब नेता स्वर्गीय भवानीशंकर शर्मा जी बीकानेर के इतिहास पुरूष थे। सभी जाति, धर्म वर्ग के लोग हर पार्टी के लोग उन्हें सर्वमान्य मानी भाई मानते थे। उनके आदर्शों उनके सिद्वान्तों का सभी लोग आदर सम्मान करते थे। अपने सम्पूर्ण राजनैतिक जीवन काल में उन्हाने लगभग सभी पदो पर रहकर बीकानेर की जनता की सेवा की है। वे बीकानेर के जनमानस के प्रिय नेता थे। उनकी जीवन यात्रा का 30 दिसम्बर 2017 को अनन्त विराम लग गया था। तब से लेकर आज तक उनकी याद को संजोये रखने एवं प्रशासन के कदमों को उनके सम्मान को उनके अनुयायी बाट जो रहे है।

आपसे अनुरोध है कि 6 जनवरी 2023 को बीकानेर नगर निगम की उच्च स्तरीय बैठक होने जा रही है, उक्त बैठक में आप अनुसंज्ञान लेते हुए बीकानेर के हरदिल अजीज महबूब नेता के सम्मान में बीकानेर शहर के किसी चौक-चौराहे का नामकरण उनके नाम से करने की घोषणा करे एवं सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित कर राज्य सरकार को भिजवाने की श्रम करे कि उनकी मूर्ति स्थापना हेतु म्युजियम के सामने बारूपाल जी की प्रतिमा के पीछे रिक्त त्रिकोण पार्क में पीडब्लूडी आफिस के साईड भाग की तरफ फाउंटेन पार्क में स्थान का निर्धारण करावें। इस पुनीत कार्य में आपसे सहयोग की अपेक्षा है।

निवेदक,राजेन्द्र कुमार आचार्य संयोजक एवं समस्त बीकानेर की जनता

Author