Trending Now




बीकानेर,श्री बजरंग धोरा विकास समिति बीकानेर द्वारा शुक्रवार को बजरंग धोरा स्थित हनुमानजी मंदिर के प्रांगण मे रक्तदान कर्ता ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया का सम्मान/अभिनंदन किया गया।

सम्मान अभिनंदन के अवसर पर बजरंग धोरा विकास समिति के पदाधिकारी मनमोहन दाधीच, बृजमोहन दाधीच, रामगोपाल जोशी, नरेन्द्र व्यास, हनुमान पुरोहित, आशीष दाधीच, अजय छाबडा, लोकेंद्र सिंह, प्रेमसिंह चौधरी, श्रवण व्यास, मुकेश एवं गोपी द्वारा श्री बजरंग धोरा धाम बीकानेर का मोमेंटो, भगवान हनुमानजी का दुपट्टा एवं माला पहनाकर भदौरिया किया सम्मान।
सम्मान किये जाने पर भदौरिया ने सभी का आभार जताया । ओर कहा कि सभी रक्तदान कर्ताओं को भी मुझ जैसा मान सम्मान और सुविधा मिलेे। रक्त की जरूरत कब किस इंसान को पड़ जाए, कहा नहीं जा सकता। क्या पता आपके खून की कुछ बूंदे किसी जरूरतमंद की सांसों को थमने से रोक दें। प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं विद्यमान हैं। यही वजह है कि बहुत प्रयास के बावजूद बमुश्किल कम रक्त उपलब्ध हो पाता है।
आमजन को रक्तदान के लिए प्रेरित करने और उसके फायदे समझाने के लिए व्यापक स्तर पर जन-जागरण अभियान चलाया जाए।
रक्तदान विषय को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए। रक्तदान करने वालों को हर जगह मान-सम्मान मिलना चाहिए, ताकि अन्य लोग भी प्रेरित हों। इस अवसर ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया ने मंदिर के प्रागंण मे विश्व शांति की कामना की।

Author