












बीकानेर,नित्यानन्द पारीक ने शहर में बिगडती यातायात व्यवस्था एवं बढते ट्रैफिक जाम को सुधारने की मांग को लेकर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा को ज्ञापन दिया गया उन्होंने तुरंत प्रभाव से संबंधित अधिकारियों को आदेश देकर ज्ञापन के संदर्भ में की गयी मांग को शीघ्र ही निस्तारण का आदेश दिया ज्ञापन में मांग की गयी कि बीकानेर शहर में लगातार बिगडती यातायात व्यवस्था पुरी तरह चोपट है जिसके कारण जन-जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो रहा है शहर में ट्रेफिट का बुरा हाल है स्थिति बद से बधतर होती जा रही है। जनता प्रतिदिन होने वाली भीड़ और जाम से परेशान है। इसके साथ ही दुकानदारो ने सडको पर भी फुटपाथ को अतिक्रमण से घेर लिया है इससे आवागमन और बाधित हो गया है आपको ध्यान शहर के निम्नलिखित चौराहों की तरफ ध्यानाक्रर्षीत कर रहे है कि बीकानेर के प्रमुख मार्ग कोटगेट, केईएम रोड़, रानी बाजार, पुरानी गजनेर रोड़, जस्ससुर गेट, फड़ बाजार, भुट्टो का चौराहा, उर्मुल डेरी, अम्बेडकर सर्किल के साथ, पंडित धर्मकांटा चौराहा, पुलिस लाईन, पीबीएम अस्पताल क्षेत्र में आपतकालिन परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए। रानीबाजार पुलिया, सोनगिरी कुआं से दाऊजी रोड़, नत्थूसर गेट, जस्सुसर गेट स्थित प्रशुराम सर्किल आदि शहर के अनेक क्षेत्रों में यातायाएं व्यवस्था पुरी तरह से बाधित है। इन सभी मार्गो पर ट्रेफिक पुलिस की कोई व्यवस्था नही है। और प्रमुख मार्ग रानी बाजार चौराहा, कोटगेट, अम्बेडकर सर्किल पर सिंगनल पोईंट की कोई व्यवस्था नही है। पूर्व में इन स्थानो पर सिंगनल पोईंट लगे थे परन्तु अब नजर नहीं आ रहे है। इसके अलावा यहां की टुटी हुई सडके खस्ता हालत में है। हर जगह गढ़े होने के कारण सडकों के हाल बद्ध से बद्धतर है जगह जगह सिविल लाईन के कार्य चलने की वजह से शहर की सारी सडके खुदी पड़ी है इससे जनता के आवागमन भी बाधित हो रहा है कई बार ऐसे हालत हो जाते है कि सड़कों पर घंटो जाम लग जाता है। आपसे निवेदन है कि शीघ्र ही प्रशासन उपरोक्त जन समस्यों के समाधान की दिशा में काम करके जनता को राहत प्रदान करें। इस पत्र के माध्यम से आपको ध्यान आक्रशित करवा रहे है कि एक सप्ताह में बिगडती यातायात व्यवस्था एवं ट्रेफिक सुधार नही किया जाता है तो हमें मजबुर होकर धरना व प्रदर्शन के माध्यम से जन आंदोलन करना पडेगा।ज्ञापन शिष्ठमण्ड में नियानंद पारीक प्रदेश उपाध्यक्ष राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी अभाव अभियोग, गौरीशकर गहलोत प्रदेश महामंत्री, ननंलाल गहलोत शहर अध्यक्ष, लालचंद गहलोत प्रदेश महासचिव, लक्ष्मीनारायण पंवार, अजय जेदिया अध्यक्ष शहर राजीव गांधी विचार मंच, प्रेम जोशी महासचिव शहर कॉग्रेस कमेटी, नृसिंहदास व्यास कॉग्रेस सेवादल, हरीश वाल्मीकि देहात उपाध्यक्ष अभाव-अभियोग विभाग
