बीकानेर। भारत सरकार के वित्त मंत्रालय व्यय विभाग पत्रांक के अनुसार जनवरी 2020. जुलाई 2020 तथा जनवरी 2021 से देय मंहगाई भत्ते का भुगतान नहीं कर उसे फ्रिज करने की बात कही गयी थी।
संगठन को प्राप्त जानकारी के अनुसार जनवरी 2020 में 4 प्रतिशत जुलाई 2020 में 3 प्रतिशत तथा जनवरी 2021 में 4 प्रतिशत बढ़े कुल प्रतशित महगाई भत्ते के भुगतान पर रोक लगी हुई है ।
संगठन प्रदेशमंत्री रवि आचार्य ने बताया कि प्रधानमंत्री को भेजे ज्ञापन में संगठन ने अवगत करवाया है कि केंद्रीय कर्मचारियों के समान वेतन भत्ते राजस्थान के कार्मिको को भी देय है । अतः केंद्रीय कार्मिको के लिए फ्रिज किये डीए का प्रभाव राजस्थान के सभी कार्मिको , शिक्षको , पेंशनरों पर भी पड़ रहा है । राजस्थान प्रदेश में भी केंद्र की तरह जनवरी 2020 से बढ़े महंगाई भत्ते की तीनो किश्तों के भुगतान के आदेश नहीं हुए है । संगठन महामंत्री अरविन्द व्यास ने आग्रह किया है कि आगामी जुलाई 2021 को पुनः बढ़ने वाले डीए की घोषणा के साथ विगत जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक के बकाया डीए बहाल करने के आदेश पारित करवाकर देश व प्रदेश के शिक्षकों , कर्मचारियों तथा पेंशनरों को राहत प्रदान करवाई जाय तथा जनवरी 2020 से जनवरी 2021 तक फ्रिज किये गए डीए एरियर के भुगतान की घोषणा भी की जाती है तो सम्पूर्ण कर्मचारियों को बड़ी राहत प्राप्त हो सकेगी ।