बीकानेर,शिक्षा विभागीय कर्मचारी संघ राजस्थान बीकानेर के प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मण्डल शिक्षा निदेशक के मुख्यालय से बाहर होने के कारण प्रतिभा देवठिया (आर.ए.एस.) अतिरिक्त निदेशक को मदन दिलावर शिक्षा मंत्री, स्कूल शिक्षा, कृष्ण कुणाल (आई.ए.एस.) शासन सचिव, स्कूल शिक्षा एवं आशीष मोदी (आई.ए.एस) निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर के नाम का ज्ञापन सौंपकर वार्ता की।
प्रदेशाध्यक्ष कमल नारायण आचार्य ने बताया कि ज्ञापन में लिखा गया है कि कार्मिक विभाग के प्रासंगिक परिपत्र में निर्देश दिये गये हैं कि अधिसूचना दिनांक 05.07.2024 के अनुसार अनुभव में शिथिलन सहित 31.08.2024 तक आवश्यक रूप से सभी संवर्गों की ’’वर्ष 2024-25 तक की सभी डीपीसी आयोजित कर पदौन्नति सम्बन्धी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करावें।’’ इस सम्बन्ध में संघ के द्वारा बार-बार लिखित एवं मौखिक अनुरोध किये जाने के बावजूद मंत्रालयिक संवर्ग की डीपीसी का कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया है जबकि अन्य विभागों में क्रियान्विति प्रारम्भ हो चुकी है। इससे शिक्षा विभाग के मंत्रालयिक संवर्ग में आक्रोश उत्पन्न हो गया है।
संघ के प्रदेश संस्थापक मदन मोहन व्यास ने बताया कि विभाग के द्वारा अतिरिक्त निदेशक, संयुक्त निदेशक एवं उपनिदेशक स्तर के शिक्षा अधिकारियों की डीपीसी वर्ष 2024-25 एक साथ की जा चुकी है, परन्तु मंत्रालयिक संवर्ग के अधिकारियों की डीपीसी नहीं की जा रही है। जबकि संस्थापन अधिकारी की डीपीसी की तिथि 21.08.2024 तय किये जाने के बावजूद आज दिनांक तक डीपीसी नहीं की गई है, एक ही विभाग में यह दोहरी स्थिति विचारणीय है।
प्रदेशाध्यक्ष आचार्य ने बताया कि संघ के द्वारा पुनः पुरजोर अनुरोध किया गया है कि शासन द्वारा तय कि गयी तिथि 31.08.2024 तक संस्थापन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी एवं अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पदों की डीपीसी सम्पन्न कर मंत्रालयिक संवर्ग को भी राहत प्रदान करावें।
प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश संरक्षक राजेश व्यास, प्रदेश परामर्शक विष्णुदत पुरोहित, प्रदेश कोषाध्यक्ष नवरतन जोशी एवं जयपुर संभाग के संभागाध्यक्ष राजाराम यादव सम्मिलित थे।