Trending Now












बीकानेर,स्वास्थ्य विभाग में लगे प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मियों ने विजय आचार्य शहर जिला भाजपा अध्यक्ष बीकानेर को उनके संभागीय कार्यालय में आरएलएसडीसी (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को समाप्त करने के संबंध में दिया ज्ञापन

आरएलएसडीसी बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को खत्म करने की मांग की गई है। इसे लेकर मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग में लगे प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मियों ने बीकानेर में माननीय श्री विजय जी आचार्य (शहर जिला भाजपा अध्यक्ष) से आज भाजपा संभागीय कार्यालय में मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा, मुलाकात होने के पश्चात हम सभी प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मियों ने उनको आरएलएसडीसी (RLSDC) बोर्ड का नोटिफिकेशन जारी कर प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को समाप्त करने के बारे में बताया और उन्होने अपनी तरफ से पूर्ण रूप से यह आश्वासन दिया की में आप द्वारा दी गई मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करूंगा, और इसकी एक कॉपी वित मंत्री के कार्यालय तक पहुंचाउगा। इससे पूर्व भी हमने बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास और सीएमएचओ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को एक ज्ञापन की कॉपी दी थी
संविदाकर्मी ओम प्रकाश किराडू ने बताया की, प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका कर्मचारियों को शोषण मुक्त कराने के लिए प्लेसमेंट एजेंन्सी ठेका प्रथा को समाप्त कर अक्टूबर 2023 में पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान आरएलएसडीसी बोर्ड गठन किया था। इस बोर्ड को कैबिनेट मंत्रिमंडल की मंजूरी भी मिल चुकी है, लेकिन नोटिफिकेशन आज तक जारी नहीं किया गया है
स्वास्थ्य विभाग में लगे विभिन्न योजनाओं के तहत कार्यरत कार्मिक मयंक व्यास अमित कुमार व्यास नितेश श्रीमाली अभय आचार्य गणेश आचार्य तुषार पंवार गोविंद कुमार प्रदीप महात्मा आलोक जयकिशन देराश्री अभिषेक व्यास अविनाश आदि शामिल रहे

Author