बीकानेर,शिक्षा निदेशालय पर अखिल राजस्थान विशेष शिक्षक संघ के बैनर तले विशेष शिक्षकों के 4500 पदों पर होने वाली भर्ती में वर्गीकरण सही करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया। अभ्यर्थियों ने कहा की विशेष शिक्षकों की भर्ती में पदों का वर्गीकरण गलत हुआ है इसमें एक कैटेगरी को अधिक पद दिए जा रहे है वही दूसरी केटेगरी को कम पद दिए जा रहे है। जिसके चलते दिव्यांगों को लाभ नहीं मिल रहा है वही अभ्यर्थियों के साथ गलत हो रहा है।
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 में 21 प्रकार की दिव्यांगता को शामिल गया है। 21 प्रकार में सभी श्रेणी के दिव्यांगता वाले बच्चों के लिए तीन प्रकार की एचआई, वीआई, एमआर पदों पर भर्ती की जानी है। बच्चों के नामांकन अनुसार किसी एक श्रेणी में अधिक पदों को देना राजस्थान के बेरोजगार विशेष शिक्षा में डिप्लोमा एवं बीएड धारी अभ्यर्थियों के साथ धोखा होगा क्योंकि गत विशेष शिक्षक भर्तियों में इस असमान पद वर्गीकरण के कारण राज्य से बाहर के अन्य राज्यों के युवाओं को काफी मात्रा में विशेष शिक्षक पद पर नियुक्तियां प्राप्त हुई हैं जिससे राज्य का बेरोजगार विशेष प्रशिक्षित युवा खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।
उन्होंने शिक्षा निदेशक को ज्ञापन के माध्यम से पदों का वर्गीकरण सही करने की मांग रखी है।