Trending Now


 

 

बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) द्वारा शासन सचिव स्कूल शिक्षा, राजस्थान सरकार ,जयपुर ,निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर एवं निदेशक आर एस सी ई आर टी उदयपुर को पत्र लिखकर दिनांक 26 सितंबर को निर्धारित विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले की तिथि में परिवर्तित करने की मांग की है। जिलाध्यक्ष आनंद पारीक एवं प्रदेश महामंत्री यतीश वर्मा ने बताया कि शिविरा पंचांग 2025- 26 में 26 एवं 27 सितंबर का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन निर्धारित किया हुआ है। सभी विद्यालयों के अध्यापक सम्मेलन में उपस्थित होकर शैक्षिक चिंतन करते हैं एवं अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करते हैं। सम्मेलन में प्राप्त सुझाव शिक्षा का आईना होते हैं इसलिए 26 सितंबर को स्कूल स्तर पर विज्ञान मेले का आयोजन संभव नहीं होगा । संगठन का आग्रह है कि 26 सितंबर 2025 को निर्धारित विद्यालय स्तरीय विज्ञान मेले की तिथि को परिवर्तित किया जाए। आनंद पारीक जिलाध्यक्ष राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील,बीकानेर

Author