बीकानेर,पिछले कई वर्षों से गोचर के अतिक्रमण के विरुद्ध बीकानेर में कई आंदोलन चले, उस आंदोलन के साक्षी कई गौ भक्त, राजनेता भी रहे, परंतु आपका प्रशासन बार-बार गोचर में अतिक्रमण करने के लिए प्रयासरत हैं। इसके अंतर्गत 2007 से लेकर अभी तक बीकानेर संभाग का सूखा बंदरगाह बनाए जाने के प्रयास में मात्र आप को बीकानेर कि गोचर ही नजर आती। जोकि सरासर गाय के हक पर डाका है।
आज से पहले भी संगठन ने कई बार आपको इस विषय के लिए सूचित किया परंतु बार-बार आपका प्रशासन हमारी सरे नाथानियां गोचर में से 75 हेक्टेयर जमीन आवंटित कर वहां पर ड्राई पोर्ट खोलना चाहता है ।यदि इसी तरह सरकार माननीय सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय की अवहेलना करती रही तो मजबूरन गौ भक्तों को आंदोलन करना पड़ेगा ।
कृपया अतिशीघ्र इस आदेश को वापस कर गोभक्त को राहत प्रदान करें।
सुझाव- जिला प्रशासन ने अन्य स्थानों पर भी सर्वे करवाया है, जो उपयुक्त भी माना गया है। आप वहां पर इसे स्थापित करवा सकते हैं, व्यापारियों के निजी हित के लिए उनका गोचर को खुर्दबुर्द किया जा रहा, लेकिन यह सही नहीं है आप इस ड्राई पोर्ट को अन्य स्थान पर स्थापित करवाने के आदेश करावें।