Trending Now

बीकानेर,विधाधर नगर सेक्टर 4 गुर्जर की ढाणी स्थित भगवान देवनारायण एवं भेरू बाबा मंदिर के पुजारी व सामाजिक कार्यकर्ता रवि शंकर धाभाई ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी को आज एक मांग पत्र भेजा जिसमे उन्होंने उल्लेख किया कि विधानसभा से हमारी आप विधायक है और राजस्थान प्रदेश की उप मुख्यमंत्री पद पर है
सेक्टर 4 अमानीशाह नाले के ऊपरी स्तर पर स्थित है और इस सेक्टर 4 में धार्मिक स्थल मंदिर शिव हनुमान मंदिर, भैरव दरबार, राधे गोविंद मंदिर, भगवान श्री देवनारायण एवं भेरू बाबा मंदिर है और यह वार्ड 24 में आता है और सभी दिशाओं से कच्ची बस्तियों से घिरा हुआ है इन कच्ची बस्तियों में अपराधीगण भी निवास करते है जो चोरी व अन्य जघन्य अपराधों में शामिल है। सेक्टर 4 के निवासियों को हमेशा चोरी व जानमाल का खतरा बना रहता है । आम नागरिक कैमरे लग जाने के बाद स्वयं को सुरक्षित महसूस करेगा और पुलिस को किसी भी प्रकार के अनहोनी या घटना घटित होने पर अपराध रोकथाम हेतु कैमरे सहायक होंगे इसलिए 51 कैमरे सेक्टर 4 विधाधर नगर में लगवाने हेतु विधायक कोटे से राशि खर्च करने हेतु अनुमति देने की मांग उठाई है आगे धाभाई ने बताया कि 51 सीसीटीवी कैमरे सेक्टर 4 में लगवाने हेतु विधायक कोटे से राशि जारी कर सम्बंधित उच्च अधिकारियों को दिशा निर्देश देकर 7 दिवस में सीसीटीवी कैमरे लगवाने हेतु मांग उठाई है

Author