Trending Now




बीकानेर ।भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप ने आज सोमवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर राजस्थान पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन की मांग को वाजिब ठहराते हुए राज्य सरकार से प्रदेश में पेट्रोल और डीजल पर वैट को तुरंत घटाने की मांग का समर्थन किया है ।

प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि पूरे देश मे राजस्थान सरकार पैट्रोल और डीजल पर सर्वाधिक वैट वसूल रही है जिसे जायज नही ठहराया जा सकता। उन्होंने अन्य राज्यो की तुलना करते हुए कहा कि राजस्थान के पड़ोसी राज्य पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश आदि राज्यो में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमत 10 से 12 रुपए प्रति ली. तक कम है जिसके कारण अन्य राज्यों से लगने वाले जिले इन पदार्थों की कालाबाजारी और तस्करी कर रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की इस नासमझी से प्रदेश सरकार को 100 करोड़ से ज्यादा राजस्व की हानि हो रही है।

प्रदेश के पेट्रोल डीलर्स लंबे समय से राज्य सरकार से वैट कम कर अन्य राज्यों के समकक्ष करने और पेट्रोलियम पदार्थों की कालाबाजारी पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं ।

Author