Trending Now




बीकानेर,राजस्थान राज्य में अल्पसंख्यक जैन समुदाय  के लिए राज्य भर के उपखंड मुख्यालयों व जिलों में मुस्लिम समुदाय के मदरसों की  तर्ज पर जैन स्कूल व जैन छात्रावास बनाये जाने का अनुरोध करते हुए लेख है कि जैन समाज जो कि अल्पसंख्यक तो है ही सदैव से संकोची होने के साथ ही कर्तव्य निष्ठा स्वाभिमान के साथ जीवन यापन करने वाला व जियो और जीने दो के वाक्य को अंगीकार कर जीने वाला समाज है । जो स्वयं के लिए न सही सामाजिक रूप से कभी कभार मांग करता है चूंकि बच्चे भविष्य की धरोहर होते है सभी इनकी शिक्षा दीक्षा ग्रहण करने को लेकर चिंतित रहते हैं । आप का जैन समाज के साथ अभिन्न जुड़ाव है । चूंकि अल्पसंख्यक मुस्लिम समुदाय के मदरसों में पूरे प्रदेश में एक भी जैन समाज का  बच्चा पढ़ने नही जाता है । जैन समाज भी सोचता है कि जब अल्पसंख्यक होने के बाद इतनी योजनाओं होने के  बावजुद भी उन्हें कोई लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है या लाभ प्राप्त कर नहीं पा रहें है । ऐसे में उनके बच्चों के विकास के लिए मदरसों की तर्ज पर उपखण्ड स्तर जैनालय जैन स्कूल व जिलों में जैन छात्रावास का निर्माण सरकार द्वारा करवाया जाए एवं अल्पसंख्यक आयोग अध्य्क्ष पद पर जैन समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने की है ।

Author