Trending Now












लूणकरणसर विधानसभा का क्षेत्र बहुत विशाल है जिसमे लगभग आबाद ,गैर आबाद 150 से ऊपर गांव हैं वर्तमान में लूणकरणसर क्षेत्र विशाल होने के कारण पिछड़ा हुवा है जिसकी दो विधानसभा बनाने की मांग जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री से की है । बैद ने बताया की क्षेत्र विशाल होने से जन प्रतिनिधि हरेक गांवों में पूरा समय नहीं दे पाते हैं । क्षेत्रफल व मतदाता दोनों के अनुसार लूणकरणसर विधानसभा बहुत बड़ी है जिसका परिसीमन किया जा कर स्थानीय तहसील स्तर को विधानसभा घोषित किया जावे । तहसील के बाहर के क्षेत्र नापासर बीकानेर तहसील के गांवों की अलग से एक विधानसभा बनाई जावे जिसका मूल कारण स्थानीय कोर्ट के भी लूणकरणसर के अनेक गांव इसके क्षेत्राधिकार में नही आते हैं जबकि सेरूणा , नापासर के थाने बीकानेर में पड़ते हैं वहीं नापासर के लगते समूचे गांवों का पंचायत समिति क्षेत्र भी बीकानेर है । जबकि विधानसभा लूणकरणसर लगती है । लूणकरणसर क्षेत्र का विकास भी पूर्ण रूप से अभी तक नहीं हो पाया है ।बैद ने लूणकरणसर विधानसभा को दो भागों में बांट कर परिसीमन करते हुवे दो विधानसभा क्षेत्र घोषित कर आम जन को राहत व क्षेत्रीय विकास की राह खोले जाने का आग्रह किया है ।

Author