Trending Now




बीकानेर,दो बार राष्ट्रपति से सम्मानित जयपुर के समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने हाल ही में एक पत्र राजस्थान के प्रदेश के मुख्यमंत्री , उपमुख्यमंत्री एवम मुख्य वन संरक्षक , वन विभाग, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, महापौर एवम आयुक्त जयपुर नगर निगम को लिखा है उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि पूर्व में भी दो पत्र भेजने के बावजूद राज्य सरकार एवम केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा आज तक उनके पत्रों का लिखित में कोई भी उचित जवाब नही दिया गया है जबकि धार्मिक स्थल मंदिर भगवान श्री देवनारायण एवम भेरू बाबा परिसर में स्थित श्री देव चौक में 30 जून को वन महोत्सव उत्सव के अवसर पर 21 निशुल्क बड़े पौधे हमें उपलब्ध करवाने में सक्षम नही है जबकि

देश के प्रधानमंत्री महोदय की पहल एक सहरानीय मुहिम है जिसमे 140 करोड़ पौधों का लक्ष्य मातृ वन की स्थापना से पर्यावरण संरक्षण को मिलेगा।

अपने मांग पत्र में रवि शंकर धाभाई ने अपना महत्वपूर्ण सुझाव दिया कि है कि जुलाई माह के बजट में आम जनमानस को निशुल्क पौधे वितरण का प्रावधान रखा जाए जिससे जन भागीदारी से आम इंसान अपने घर के मानसून में आसपास पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित कर सके और हरियाली एवम पर्यावरण को संरक्षण एवम शुद्ध बनाने में अपने जिम्मेदारी एवं कर्तव्य एवं दायित्वों का निर्वाह कर सके । समाज सेवी रवि शंकर धाभाई ने ठेकेदारों द्वारा पौधे लगवाने की व्यवस्था के खिलाफ है और इस व्यवस्था का विरोध किया की करोड़ो रूपये के कॉन्ट्रैक्ट ठेकेदारों को देकर सरकार द्वारा वृक्षारोपण करवाया जाता है जबकि सरकार को आगे आकर निःशुल्क पौधे जनता को उपलब्ध करवाए जाए जिससे जन भागीदारी एवम सहभागिता से पूरे प्रदेश एवम देश मे पर्यावरण शुद्ध हो सके।

Author