Trending Now




बीकानेर/राजस्थान शिक्षक संघ ( राष्ट्रीय ) ने शिक्षामंत्री को पत्र देकर निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग के प्रस्तावित शिविरा पंचांग में संशोधन करते हुए दीपावली मध्यावधि अवकाश 11 दिन के स्थान पर 15 दिवस करने तथा 3 नवम्बर के स्थान पर 25 व 26अकटुबर से करने की मांग की है ।
*प्रदेशअतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य* ने बताया कि शासन को अनुमोदनार्थ भेजे गए शिविरा पंचाग में दीपावली त्यौहार पर होने वाले मध्यावधि अवकाश 3 से 13 नवम्बर 2021 दर्शाये गए है । जिससे स्पष्ट है कि शिक्षा विभाग 3 से 13 नवम्बर 2021 के बीच मध्यावधि अवकाश रखने की मंशा रखता है । उक्त अवधि कुल 11 दिनों की रखी गयी है जो अनुचित है वही दीपावली से 1 दिन पूर्व से अवकाश प्रस्तावित किया गया है इस पर भी पुर्नविचार किया जाना चाहिये।
प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने कहा कि विगत वर्षों में 15 दिन के मध्यावधि अवकाश के साथ उक्त अवकाश दीपावली के कुछ दिन पूर्व ही रखे जाते रहे है किंतु वर्तमान में समस्त मध्यवधि अवकाश दिनांक 3 से 13 नवम्बर के बीच मात्र 11 दिन के रखे गए है । इनमे से भी अधिकांश अवकाश दीपावली त्यौहार के बाद रखे गए है जो औचित्यहीन है ।
संगठन का आग्रह है कि दीपावली त्यौहार से पहले उक्त अवकाश रखे जाने से बालक , शिक्षक एवं अभिभावक आसानी से त्यौहार की पूर्व तैयारी कर सकेंगे । ऐसे में दिनांक 3 से 13 नवम्बर के स्थान पर 25 अक्टूबर से 8 नवम्बर 2021 तक 15 दिनों का मध्यावधि अवकाश रखे जाना समीचीन होगा ।
*संगठन महामंत्री अरविन्द व्यास* की और से लिखे गए पत्र में शिक्षा मंत्री से आग्रह किया गया है कि 25 अक्टूबर से 8 नवम्बर 2021 तक मध्यावधि अवकाश के साथ ही द्वितीय परख 21 से 23 अक्टूबर तक आयोजित किये जाने के सुझाव दिये गए हैं तथा साथ ही जिला व राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन तिथियां भी घोषित की जानी चाहिये ताकि समय रहते पूर्व में तैयारी हो सके।
प्रदेश सयुक्त मंत्री सुरेश व्यास,जिलाध्यक्ष मोहनलाल भादू,जिलामंत्री कैलाशदान,प्रदेश उपाध्यक्षओमप्रकाश विश्नोई, नगरमंत्री नरेन्द्र आचार्य ने उक्त तिथियों में प्रस्तावित मध्यवधि अवकाश किये जाने पर पुर्नविचार का आग्रह किया है

Author