












नोखा,न्यायालय के आदेशों की पालनार्थ कटला चौक एवं सदर बाजार से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर जागरूक लोगों ने बुधवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। प्रकाश डागा, सत्यनारायण डागा, नंदकिशोर डागा, मनीष डागा, श्याम डागा, गोपाल पारख, अशोक डागा, कन्हैयालाल डागा, जेठमल सेवग, कमल झंवर नारायण सुथार, प्रकाश डागा, भागीरथ झंवर, माणक डागा व शिवरतन सोनी ने ज्ञापन में बताया कि 28 सितबंर, 2015 को राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर ने आदेश कर नोखा कटला चौक व सदर बजार में समस्त ठेले व अतिक्रमण हटाने नो वेडिंग एंड नौ पार्किंग जॉन घोषित करने व भविष्य में अतिक्रमण न होने देने का शपथ पत्र दिया था। परंतु कटला चौक व सदर बाजार पुनः अतिक्रमण हो गया।
