Trending Now

बीकानेर,राजस्थान सरकार के देवस्थान विभाग मंत्री जोराराम कुमावत के बीकानेर आगमन पर ऋग्वेदीय राका वेद पाठशाला द्वारा प्रदेश के मंदिरो मे रिक्त पुजारी,सेवागीर व प्रबंधको के अंशकालीन व पूर्णकालीन पदो पर भर्ती की मांग का ज्ञापन सौंपा गया
पाठशाला के प्राचार्य शास्त्री पंडित गायत्री प्रसाद शर्मा ने मंत्री जी को बताया की प्रदेश मे राज्य सरकार द्वारा राजस्थान कौशल एव आजीविका विकास निगम द्वारा पूजक अर्चक प्रशिक्षण तथा जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय द्वारा कर्मकांड डिप्लोमा का नियमित प्रशिक्षण तथा केंद्र सरकार द्वारा महर्षि सांदीपनी राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान,उज्जैन द्वारा प्रदेश के युवाओं को पौरोहित्य एवं मंदिर प्रबंधन का नियमित कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हे प्रमाणित उपाधि प्रदान की जाती है देश की सेना मे धर्मगुरु व अन्य प्रदेश के देवस्थान विभाग मे ये उपाधि पुजारी पद हेतु अनिवार्य है |
राजस्थान मे सैकड़ो बेरोजगार युवा इन प्रशिक्षण से प्रशिक्षित है |
राजस्थान देवस्थान विभाग पुजारी,सेवागीर व प्रबंधको के रिक्त पदो पर प्रशिक्षित युवाओ को वरीयता प्रदान कर अंशकालीन व पूर्णकालीन पदो पर भर्ती कर रोजगार प्रदान करे|
उप प्राचार्य शास्त्री पंडित यज्ञ प्रसाद शर्मा ने विभाग द्वारा मंदिरो की भोग राशि को दो गुना करने व अंशकालीन पुजारियो का मानदेय वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री व देवस्थान विभाग के मंत्री का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुवे मंत्री जी को शाल,दुप्पटा तथा स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुवे प्रशिक्षित पंडितो ने वैदिक मंत्रीच्चारण के द्वारा अभिनंदन किया गया|
मंत्री ने पाठशाला की मांग पर सकारात्मक कार्यवाही का आश्वासन देते हुवे शीघ्र परीक्षण करवाकर भर्ती करने की बात कही इस अवसर पर ज्योतिषाचार्य मोहित बिस्सा,चिरंजीव जोशी,नारायण प्रसाद शर्मा,प्रमोद शर्मा,किशन गौड़,हर्ष शर्मा,लव कुमार देराश्री,आलोक,भरत दाधीच,राजकुमार व्यास,सहदेव शर्मा आदि अनेक वैदिक प्रशिक्षित पंडित उपस्थित थे

Author