Trending Now












जयपुर,यूजी पीजी समान विषय समर्थक संघर्ष समिति राजस्थान के प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद के नेतृत्व में समिति के पदाधिकारियों ने नए सेवा नियम से वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद की बकाया दो सत्रों की पदोन्नति अतिशीघ्र करवाने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लक्ष्मण सिंह राठौड़ से मिलकर ज्ञापन सौंपा। समिति प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद व संयोजक भीवाराम जाखड़ ने ज्ञापन में बताया की राज्य सरकार ने जो नया शिक्षा सेवा नियम बनाया है शिक्षक व विद्यार्थी हित वाला है जिससे 50 वर्ष बाद कला वर्ग के लाखों शिक्षको के साथ न्याय हुआ है अगर इसमें किसी प्रकार बदलाब किया जाता है तो राज्य भर के कला वर्ग के लाखों शिक्षक राज्य भर में विरोध प्रदर्शन करेंगे और अपने हक के लिए जयपुर में धरना करना पड़ा तो पीछे नही हटेंगे। संघर्ष समिति को पीसीसी अध्यक्ष व सीएम ओएसडी राठौड़ ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग नए सेवा नियम के अनुसार ही यथाशीघ्र डीपीसी करवाने से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अवगत करवाया जाएगा। सलावद ने कहा कि लंबे संघर्ष के बाद कला वर्ग के शिक्षकों व बच्चों को न्याय मिला है। अब किसी भी कीमत पर अन्याय सहन नहीं किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में समिति के प्रदेश संरक्षक मोहर सिंह सलावद, प्रदेश संयोजक भीवाराम जाखड़, प्रीति अवस्थी, रूपनारायण मीना,मुकेश कुमार मीना, मुकुल शर्मा,बंशीदार गुर्जर,राजेश यादव, सीताराम पुरुषोत्तम, कुंजदीप यादव, प्रेम चंद चौधरी मौजूद रहें।

Author