बीकानेर,श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर विकास एवं पर्यावरण समिति का एक शिष्ट-मंडल श्रीरतन तंबोली के नेतृत्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर )श्री दीपक कुमार शर्मा तथा नगर विकास न्यास के अस्सिस्टेंट सेक्रेटरी श्री मक्खन लाल आचार्य से मिला तथा उनसे श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर में “ऊभछठ” तथा “श्रीकृष्ण-जन्माष्टमी” त्योहार पर व्यवस्थाओं की मांग की। शिष्टमंडल में श्रीरतन तंबोली अशोक जसमतिया,शिवप्रकाश सोनी,विनोद महात्मा ,हरी नारायण जोशी आदि शामिल थे।
श्री लक्ष्मीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी श्री मुन्ना महाराज के अनुसार श्री लक्ष्मीनाथ जी मंदिर में बड़ी तीज 02 सितम्बर,ऊभ-छठ का त्यौहार 04 सितम्बर तथा जन्माष्टमी का त्योहार 06 सितम्बर 2023 को मनाया जाएगा ।
श्रीरतन तम्बोली ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि 4 सितम्बर को ऊभछठ के मेले में रियासत काल से आ रही परंपरा के अनुसार मंदिर परिसर में रात्रि को 7.30 बजे से चंद्रोदय(10.30बजे)तक केवल महिलाओं को ही प्रवेश दिया जाता है,तथा पुरुषों को प्रवेश नहीं दिया जाता।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर में “ऊभछठ” तथा “श्रीकृष्ण जन्माष्टमी” के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस का पूरा जाब्ता लगाने हेतु निवेदन किया। तथा नगर विकास न्यास के अधिकारियों से प्रतिवर्ष की तरह मंदिर एवं पार्क परिसर में लाइट डेकोरेशन सहित विभिन्न व्यवस्थाओं हेतु निवेदन किया।