Trending Now












जयपुर। राज्य सरकार के आदेश के बाद सोमवार से प्रदेश में शतप्रतिशत कैपेसिटी के साथ स्कूल खुलने के साथ ही स्कूलो के अंदर कोरोना के मामले सामने आने लगे है। सोमवार को पहले ही दिन जयपुर शहर के सबसे प्रतिष्ठित स्कूलो में शुमार एसएमएस स्कूल के अंदर 2 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अभिभावकों में हड़कंप मच गया है। संयुक्त अभिभावक संघ ने एसएमएस स्कूल में कोरोना के मामले सामने आने बाद कहा कि ” प्रदेश में दीपावली के बाद से लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे है, राज्य सरकार ने शतप्रतिशत कैपेसिटी के साथ स्कूल खोलने की एसओपी जारी कर अभिभावकों और बच्चों के की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के साथ – साथ प्रदेशभर के नागरिकों के जीवन से भी खिलवाड़ करने की साजिश रची है। संयुक्त अभिभावक संघ राजस्थान सरकार से मांग करता है कि वह शतप्रतिशत कैपेसिटी के साथ स्कूलो को खोलने के निर्देश को वापस लेंवे और ऑनलाइन क्लास चलाने के निर्देश सभी स्कूलो को देंवे।

प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने राज्य सरकार से कोरोना और डेंगू से बच्चों व अभिभावकों को सुरक्षित रखने के लिए चेता रहे है साथ ही स्कूलो की हठधर्मिता पर भी लगातार शिकायत दर्ज करवा रहे है। उसके बावजूद निजी स्कूलों ने राज्य सरकार की एसओपी का गलत इस्तेमाल कर अभिभावकों पर आंतक मचाया हुआ है। साथ ही राज्य सरकार ने भी शतप्रतिशत स्कूलो को खोलने के आदेश में स्थिति बिल्कुल भी स्पष्ट नही की हुई है, जिसका फायदा उठा निजी स्कूल संचालक अभिभावकों और छात्रों पर ऑफलाइन क्लास ने शामिल होने का अनैतिक दबाव बना रहे है। अभी जयश्री पेड़ीवाल स्कूल, विद्या आश्रम स्कूल, एमजीडी स्कूल, एमपीएस स्कूल, ज्ञान आश्रम, सीडलिंग स्कूल स्कूल सहित अन्य स्कूलो ने पूरी तरह से ऑनलाइन क्लास बन्द कर दी है और अब अभिभावकों पर दबाव बना रहे है कि बच्चों को पढ़ाना है तो ऑफलाइन क्लास अटेंड करवाये। स्कूलो की हठधर्मिता को देखकर संयुक्त अभिभावक संघ राज्य सरकार से अभिभावकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनो ऑप्शन उपलब्ध करवाए जाने की मांग करता है। 7 दिनों में सरकार ने इस विषय पर कोई कार्यवाही नही की तो मजबूरन अभिभावकों को दुबारा सड़कों पर आना पड़ेगा।

*सरकार ने शतप्रतिशत स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है, आदेश का गलत मतलब ना निकाल हठधर्मिता ना दिखाए स्कूल संचालक*

संघ प्रदेश अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने निजी स्कूलों पर एसओपी का गलत मतलब निकाल अभिभावकों को जबरन प्रताड़ित करने का आरोप लगाया। अरविंद अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार ने शतप्रतिशत केपेसिटी के साथ स्कूलों को खोलने की इजाजत दी है, ऑनलाइन और ऑफलाइन को लेकर एसओपी में कोई स्थान नही है। निजी स्कूल संचालक सरकार और प्रशासन के संरक्षण का गलत मतलब निकाल अभिभावकों और बच्चों पर अनैतिक दबाव बनाने के लिए ऑनलाइन क्लास बन्द कर रहे है। जिससे अभिभावकों से पूरी फीस वसूल सके।

*मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटे के लिए मैच की वाह-वाही लूटने का जरिया अभिभावकों और बच्चों को बनाया*

संघ जयपुर जिला अध्यक्ष युवराज हसीजा ने कहा कि जयपुर में आठ साल में अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहला क्रिकेट मैच हो रहा है। जिसके आयोजन की वाह-वाही लूटने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बेटे की खुशी के लिए राजधर्म को त्यागकर बेटा-प्रेम का पालन किया और प्रदेश के करोड़ो लोगो की जिंदगी को दांव पर लगा दिया। जबकि दीपावली के अगले दिन से प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और डेंगू पहले प्रदेश में तांडव कर रहा है। मैच में किसी भी हनहोनी से बचने के लिए मुख्यमंत्री ने स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर सहित शादी समारोह को शतप्रतिशत केपेसिटी के साथ खोलने की इजाजत देकर अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ने का काम किया है।

 

Author