Trending Now










बीकानेर,पीबीएम नर्सेज अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में आज युटीबी नर्सेज की सेवा अभीवृद्धि (एक्सटेंशन ) को लेकर मुख्य चिकित्सा एवंम स्वास्थ्य अधिकारी के मार्फत निदेशक (अराजपत्रित ) चिकित्सा एवंम स्वास्थ्य सेवाएं जयपुर को भिजवाया गया लेटर :-

आज मुख्य चिकित्सा एवंम स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्रधानाचार्य एवंम नियंत्रक सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज बीकानेर एवंम अधिक्षक पीबीएम हॉस्पिटल बीकानेर से प्राप्त पत्राचार का हवाला देते हुए निदेशक चिकित्सा एवंम स्वास्थ्य सेवाएँ जयपुर से युटीबी नर्सेज के सेवा अभिवृद्धि को लेकर मार्गदर्शन माँगा गया है ।। चूँकि आज सुबह ही पीबीएम नर्सेज अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने प्रधानाचार्य (सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज) एवंम अधीक्षक पीबीएम से पत्राचार के माध्यम से माँग की थी की जल्द से जल्द युटीबी कार्मिकों का एक्सटेंशन जारी किया जाए । इस दौरान नर्सेज नेता धन्नाराम नैण ने बताया की युटीबी नर्सेज की सेवाअभिवृद्धि दिसम्बर माह में समाप्त हो रही है इसलिए युटीबी नर्सेज के बेहतर व उत्कृष्ट कार्य व मरीजों के प्रति उत्तम व्यवहार को देखते हुए जल्द से जल्द एक्सटेंशन जारी किया जाए ताकि नर्सेज भाई बहिनों को माह दिसम्बर ओर उसके पश्चात मासिक वेतन के लिए इंतजार ना करना पड़े ।।

Author