Trending Now












बीकानेर, ब्राह्मण समाज का पुलिस थानो में व्याप्त भ्रष्टाचार पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे ब्राह्मण समाज के घर में हुई लूट व जान माल आदि के नुक़सान हेतु हुई रेकी आदि के गंभीर अपराध हेतु व्यास कॉलोनी थाने में दर्ज FIR में 14 अपराधियों के विरुद्ध अपराध प्रमाणित होने के बाद भी अपराधियों की गिरफ़्तारी नहीं होना तथा पीड़ित पक्ष पर ही अनावश्यक दबाव बनाये जाने , FIR की प्रति पीड़ित को बारह दिन बाद देने उससे पहले अपराधियों तक पहुँच जाने अपराधियों के साथ मिलीभगत करके पुलिस द्वारा ही सीसीटीवी फ़ुटेज को हटा दिया जाने, गवाहों पर दबाव बनाने अन्वेषण की हर जानकारी अपराधियों तक होने आदिकी जानकारी देने व अपराधियो को गिरफ़्तार करने व दोषी पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने के संबंध में बीकानेर के ब्राह्मण समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल ने राजस्थान ब्राह्मण महासभा के ज़िला अध्यक्ष सुशील पंचारिया प्रदेश संगठन सचिव देवेंद्र सारस्वत प्रदेश उपाध्यक्ष किशन पांडे ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय के राष्ट्रीय महामंत्री योगेन्द्र कुमार दाधीच प्रदेश संगठन सचिव शंकर लाल जोशी विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डी आर तिवाड़ी एडवोकेट आदि के साथ मुलाक़ात कर ब्राह्मण समाज की ओर से पुलिस अधीक्षक बीकानेर को एक निवेदन पत्र दिया जा कर के बीकानेर व्यास कॉलोनी थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र पचार व अन्वेषण अधिकारी श्री मांगीलाल द्वारा 14 अपराधियों को बचाने हेतु की गई मिलीभगत हेतु पुलिस सेवा से बर्खास्त करने व प्रमाणित 14 आरोपियों को गिरफ़्तार करने हेतु निवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक श्री मति तेजस्वनी गोतम को दिया गया जैसा कि सभी बीकानेर वासी की जानकारी में है थाने में अभियुक्तों के ख़िलाफ़ शिकायत करने पर उसी दिन रात्रि में रेकी की योजना बनी जिसमें थानाधिकारी श्री सुरेन्द्र पचार व उस शिकायत के जाँच अधिकारी धर्मवीर व गंगाशहर थाने में तेनात अभियुक्तों के एक रिश्तेदारASI की भूमिका सामने आ चुकी है देखना होगा पुलिस की वर्दी में छिपे अपराधिक मानसिकता के पुलिस वालों को पुलिस अधीक्षक सजा दे पाएगी जानकारी के अनुसार बीकानेर पुलिस अधीक्षक अपने कुछ पुलिस कार्मिको की होनी वाली अवेधानिक गतिविधियों से पूर्ण रूप से विज्ञ है तथा एसे कार्मिको पर कठोर कार्यवाही के रूप में दबंग व आमजन के साथ न्याय करने की कार्यसेली के रूप में जानी जाती है

Author