Trending Now




बीकानेर,नेशनल हाइवे 62 पर बीकानेर से लूणकरणसर 75 किलोमीटर तक एक भी ट्रोमा ना होने व सड़क पर आए दिन होने वाले हादसों से आम जन को तत्काल उपचार के लिए लूणकरणसर में ट्रोमा सेंटर की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही है । पूर्व में भी अनेक बार ट्रोमा सेंटर निर्माण होने की बात सामने आती रही है मूल बात जगह को लेकर भी आड़े आती रही है उक्त सन्दर्भ में लेख है कि वर्तमान राजस्व तहसील परिसर जो कि नए भवन में स्थानांतरित हो गया है इस जगह का उपयोग ट्रोमा सेंटर के लिए किया जा सकता है । जिसकी लोकेशन नेशनल हाइवे 62 पर लूणकरणसर के सेंटर पॉइंट एवं ऑन रोड पर है एतिहायत के तौर पर आम जन को दुर्घटना के बाद उपचार से तुरंत राहत मिल सकती है । दूसरी ओर कस्बे के बड़े अस्पताल में भी इस स्थान से रेलवे फाटक बंद न होने की स्थिति में मात्र दस मिनट में पहुंचा जा सकता है । आम जन को तत्काल दुर्घटना में राहत प्रदान के लिए आवश्यक तोर पर स्थान चयन प्रक्रिया को देख कर ट्रोमा सेंटर का निर्माण तालुका विधिक सेवा समिति अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कार्यालय के पैनल सदस्य श्रेयांस बैद ने मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जानकारी दी ।

Author