Trending Now












बीकानेर,सिन्धी सिपाही समाज संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ समेजा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज एक प्रतिनिधि मंडल जिला क्लेक्त्टर एवं यूआईटी अध्यक्ष से मिला।
मोहम्मद शरीफ समेजा ने कि तत्कालीन कलेक्टर की अभिशंशा पर तत्तकालीन संभागीय आयुक्त द्वारा दिनांक18 .11 . 2022 मीटिंग में लिए गए प्रस्तावों के निर्णयों में प्रस्ताव न.2मूर्ति स्मारक निर्माण के अंतर्गत 1971 के वीर चक्र शहीद रफीक खान के नाम से इंडस्ट्रीयल एरिया 5 नं रोड़ पर तिराहे पे वीर चक्र शहीद रफीक खान की प्रतिमा निर्माण स्वीकृत कर निर्माण के लिए एजेंसी बीकानेर नगर न्यास को जिम्मा दिया गया था।
महामंत्री अब्दूल रहमान कोहरी ने कहा कि जिसके आप महोदया जी यूआईटी बीकानेर के अध्यक्ष भी हैं ,महोदया जी 16 महीने हो जाने के बाद भी नगर विकास न्यास के अध्यक्ष/सचिव/ X E N साहब से मिल चुके हैं फिर भी कोई प्रगति नहीं हुई है।
मईनुदीन कोहरी ने कहा कि इस प्रकरण पर संभागीय आयुक्त ने भी दिनांक 30 जनवरी 2024 को आपको एक पत्र लिख कर आदेश क्रमांक प .7( ) सआबी/ सामान्य/सर्किल /22 / 37- 38 दिनांक 30 /1/24 कलेक्टर व यूआईटी अध्यक्ष से संभागीय आयुक्त  ने आवश्यक कार्यवाही व प्रगति रिपोर्ट भी चाही थी डेढ़ माह बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई
वीर चक्र शहीद प्रकरण को कलेक्टर ने सकारात्मक कार्यवाही करने का विश्वास दिया तथा सचिव से इस बारे में चर्चा करने का प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन दिया ।

Author