Trending Now












बीकानेर– खाजूवाला पुर्व विधायक डॉ विश्वनाथ मेघवाल के नेतृत्व में आज एक प्रतिनिधिमंडल संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिला और मांग की खाजूवाला विधानसभा में अत्यधिक ठंड व पाले के खराब हुई फसल के मुआवजे की मांग की। प्रतिनिधि मण्डल में भाजपा जिला मंत्री देवीलाल मेघवाल पंचायत समिति बीकानेर सरपंच एसोसिएशन अध्यक्ष तोलाराम कुकणा सरपंच शिवकुमार सरपंच राम-लक्ष्मण गोदारा सरपंच भैरूसिंह पुर्व सरपच माधोसिंह सवाई सिंह तंवर भवानी सिंह जितेंद्र स्वामी एंड. रवीश कुमार अकरम खान प्रदीप खत्री बजरंगसिंह जगदीश मकड़ सहित खाजूवाला विधानसभा किसान शामिल हुए। संभागीय आयुक्त को डॉ विश्वनाथ मेघवाल नेतृत्व ज्ञापन सौंपा और मांग की कि खाजूवाला विधानसभा की तहसील पुगल खाजूवाला छतरगढ व बीकानेर तहसील के गांवों में अत्यधिक ठंड व पाला पड़ने से किसानों की सरसों व ईसबगोल फसल को भारी नुक़सान हुआ है जिसकी गिरदावरी करवाकर शीघ्र किसानों को मुआवजा दिया जावे साथ ही किसानों को कृषि कुओं पर बिजली की अघोषित कटौती से नुकसान हो रहा है अब किसानों की फसल पकाव पर है इस समय सिंचाई पानी नही देने से फसल खराब हो जायेगी और इस समय किसानों को खाद की जरूरत होती लेकिन किसानों को लम्बी लाईने लगने‌ पर भी समय पर युरिया व डीएपी खाद नहीं मिल रही है

संभागीय आयुक्त ने आश्वासन दिया कि सरकार द्वारा विशेष गिरदावरी के आदेश कर दिये है शीघ्र गिरदावरी करवाकर सरकार को भेजेंगे बिजली की अघोषित कटौती युरिया डीएपी उर्वरक के लिए सम्बन्धित विभाग से बात करूंगा

Author