बीकानेर। इन दिनों पवित्र कपिल सरोवर एवं कोलायत कस्बे में विकास को लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है, वर्ष 2017 में पूर्व प्रधान जयवीरसिंह भाटी एवं उनकी टीम ने सरोवर को साफ करवाया था और सरोवर के पूर्ण संरक्षण एवं कस्बे को पुष्कर की तर्ज पर विकसित करने हेतु प्रस्ताव बनाकर तत्कालीन वसुन्धरा सरकार एवं केंद्र की मोदी सरकार को भिजवाया था किन्तु राज्य में दूसरी सरकार बनने से योजना को अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका।
पूर्व भाजपा आईटी सेल जिलाध्यक्ष डूंगरसिंह तेहनदेसर ने बताया कि गत तीन दिन पूर्व जयवीरसिंह भाटी ने पुनः टीम के साथ विजिट कर सरोवर की बदहाली देखकर चिन्ता व्यक्त की उनका कहना है हालांकि जनसहयोग से यह कार्य दोबारा करवाया जा सकता है, भामाशाह एवं कारसेवकों की टीमें भी तैयार है लेकिन स्थाई समाधान नहीं है, उन्होंने कोलायत कस्बे के विकास सड़क, नाली एवं उत्कृष्ट प्रकाश व्यवस्था के साथ सरोवर की पूर्ण सफाई एवं साफ जलभरण हेतु, घाटों के पुर्नरनिर्माण सहित, मन्दिरों के रखरखाव, रंगरोगन सहित सम्पूर्ण विकास के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर पुष्कर एवं प्रयागराज, काशी की तर्ज पर कोलायत का कपिल सरोवर का विकास करने की मांग प्रमुखता से रखी है।