
बीकानेर,शिक्षा निदेशालय द्वारा समान परीक्षा योजना अंतर्गत परीक्षा संचालन हेतु दिए गए समय सारणी में संशोधन करने की मांग को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान को ज्ञापन भेजकर आग्रह किया है की शीतकालीन समय में आयोजन होने के आदेश में संशोधन किया जाए। संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवि आचार्य ने बताया कि निदेशक को दिए ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि वर्तमान में जो समय सारणी समान परीक्षा हेतु निर्धारित की गई है वह समय ग्रीष्मकालीन ना होकर शीतकालीन के समय का है ।
वर्तमान में 1 अप्रैल 2025 से विद्यालयों का समय सुबह 7:30 से प्रारंभ होगा ऐसी स्थिति में परीक्षाओं का प्रारंभ समय भी इसी समय अनुसार करवाना उचित रहेगा क्योंकि वर्तमान में गर्मी की भी अधिकता रहेगी और गर्मी के कारण विद्यालयों में कई प्रकार की समस्याएं भी बनी रहती है कई स्थानों पर बिजली नहीं है कई स्थानों पर पानी की भी पर्याप्तता नहीं है ऐसी स्थिति में विद्यार्थियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रमेश पुष्करणा ने निदेशक आशीष मोदी से इस संदर्भ में दूरभाष पर चर्चा की तथा आने वाली समस्याओं से अवगत करवाया। निदेशक महोदय ने संज्ञान में लेते हुए परीक्षाओं के समय में बदलाव हेतु परीक्षण परीक्षण करवाकर पुनर्विचार करते हुए सकारात्मक समाधान निकालने हेतु आश्वस्त किया है।
बीकानेर,निवेदन है कि वर्तमान में विभाग द्वारा समान परीक्षा हेतु कार्यक्रम जारी किया है उक्त समय कार्यक्रम के अनुसार परीक्षाओं का समय 10 से 4 बजे के बीच के समय को देखते हुए निर्धारित किया गया है जिसमें संशोधन की आवश्यकता है।
01 अप्रेल 2025 से शिविरा पंचाग का समय सुबह 7.30 से प्रारम्भ होना है ऐसी स्थिति में परीक्षाओं का संचालन भी सुबह के समय अनुसार करवाया जाना उचित रहेगा।
वर्तमान में गर्मी की अधिकता है गर्मी के कारण विद्यालयों में कई प्रकार की समस्याएँ बनी रहती है कई स्थानो पर बिजली नहीं है तो कई स्थानो पर पानी की पर्याप्तता नहीं है। शिविरा पंचांग अनुसार समय भी परिवर्तित होना है।
आपसे निवेदन है कि गर्मी की अधिकता एवं शिविरा पंचाग अनुसार विद्यालय समय सुबह की पारी से प्रारम्भ होने को देखते हुए ही परीक्षाओं का संचालन भी विद्यालय प्रारम्भ होने के समय अनुसार रखने हेतु आग्रह है।संगठन आपका आभारी रहेगा।
डॉ. अशोक जाट मुख्य महामंत्री
गिरधारी गोदारा प्रदेश अध्यक्ष