Trending Now












बीकानेर आज देशनोक के कांग्रेस नेता वरिष्ठ उपाध्यक्ष जिला देहात ओबीसी विभाग बीकानेर के अनारदीन गौरी, चिराग राठौड़, पूर्व पार्षद चाँद अली गौरी, ने मांग की देशनोक नेहरू बस्ती वार्ड 1 व 2 की वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था की जाए ताकि कल सुरताराम नायक का आशियाना जला था वैसे और किसी का आशियाना ना जले । गौरी ने बताया की

देशनोक नेहरू बस्ती में लगी आग. रेलवे फाटक.c6. हमेसा के लिए बंद होने के कारण फायर ब्रिगेड को पुल के ऊपर से आना पड़ा जब तक एक गरीब का आशियाना जलकर राख हो गया। गौरी ये कहा कि जब तक अंडर ब्रिज आदि की व्यवस्था ना हो जाए तब तक c six को खोला जाए ताकि आगे के लिए कोई जनहानि ना हो क्योंकि फाटक बंद होने के कारण बूढ़े बच्चे औरतो को अवैध रूप से रेलवे लाइन पार करके हॉस्पिटल, बैंक, स्कूल, नगर पालिका, बाजार, जाना पड़ता है।
शहर कांग्रेस सचिव अब्दुल रहमान लोदरा और जयदीप सिंह जावा ने दुख व्यक्त किया वैकल्पिक रास्ते का समर्थन किया ईश्वर प्रशासन को जल्द कदम उठाकर आगे ऐसी घटनाओं पर पुनरावृत्ति ना हो

Author