बीकानेर,आज मुस्लिम महासभा ने जिला कलेक्टर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच. गोरी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन देकर भरतपुर के घाटमिका (मेवात) दो भाईयों के परिवार को पैकेज व सरकारी नौकरी मांग कि तथा इस संबंध में मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन.डी. कादरी ने बताया कि जिला कलेक्टर, बीकानेर की अनुपस्थिति में अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए.एच.गोरी के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक ज्ञापन दिया गया
पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद ने कहा कि राजस्थान के भरतपुर गांव घाटमीका (मेवात) के जुनेद और नासिर दोनों भाइयों की असामाजिक तत्वों द्वारा मोबलीचिंग कर उन्हें जिंदा जला दिया गया ऐसा शर्मनाक माहौल पैदा कर समाज मे खोफ का वातावरण पैदा किया गया है। ऐसे असामाजिक तत्वों द्वारा कन्हैयालाल (उदयपुर) हत्याकांड की तरह मुख्यमंत्री जी आप देखिए इस प्रकरण की सत्ता व प्रशासन सीबीआई से जांच करवाए या हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज से अविलम्ब जांच कराने एवं मुलजिमों को शीघ्र गिरफ्तार करने बात कहीं। और दोनों घटनाओं को आंतकवादी क़रार देते हुए कड़े शब्दों में निन्दा करते हैं।
हाजी माशूक अहमद एवं मुस्लिम महासभा के राष्ट्रीय सचिव एन डी क़ादरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घाटमिका मेवात गये जरूर लेकिन यहां भी पक्षपात पूर्ण रवैया इख्तियार किया मृतक नासिर और जुनैद के घर शांतवन देने न जाकर परिवार के सदस्यों को हेलीपैड पर टैंट में बुलवा कर बात जो सही नहीं मुस्लिम महासभा सरकार से मांग करती है कि पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता हेतु 50-50 लाख रुपए की तत्काल सहायता तथा परिवार के एक-एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए और जिन आतंकियों ने इस हत्याकांड को अंजाम देकर प्रदेश व देश में माहौल खराब करने का प्रयास किया है उनके विरुद्ध न्यायिक जांच करवाकर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मेहरबानी फरमाएं ताकि भविष्य में कोई इस तरह का जघन्य अपराध करने का सोच भी न सके।
सिंघी सिपाही समाज के अध्यक्ष मोहम्मद शरीफ समेजा व मेईनू द्दीन कोहरी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों आतंकी घटनाओं में भेदभाव पूर्ण व पक्षपात पूर्ण रवैया से समाज में काफी रोष है। मुख्यमंत्री प्रदेश के मुख्या होने के नाते सबके साथ सम्मान व्यवहार करना चाहिए ।
आज के ज्ञापन में बीकानेर शहर के संभ्रांत नागरिक पूर्व यूआईटी चेयरमैन हाजी मकसूद अहमद, मोहम्मद शरीफ समेजा, महबूब अली कोहरी, मनफूल खां मांगलिया,मेईनू द्दीन कोहरी, पार्षद शहजाद भुट्टा, अब्दुल रहमान लोदरा, अब्दुल वाहिद, कमरूद्दीन गुजर, अनवर अजमेरी, पूर्व सरपंच सलीम रिडमलसर, कामरेड अब्दुल रहमान कोहरी,पीर अमीन शाह, हैदर अली मिर्जा, इस्माइल खिलजी आदि लोग उपस्थित रहे ।