Trending Now




बीकानेर,राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय के शिष्टमण्डल ने शुक्रवार को शिक्षकों की तातकालिक समस्याओं के निस्तारण की मांग को लेकर संगठन के प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के नेतृत्व में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बीकानेर सर्किट हाउस में मिलकर ज्ञापन दिया । संगठन के जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य ने बताया कि मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में राष्ट्र भाषा हिन्दी माध्यम के विद्यालयों को सम्बन्धित परिक्षेत्र की मांग के अनुसार ही परिवर्तित करने तथा नए स्थानों पर सम्पूर्ण ससाधनों के साथ अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयों की समय की माँग अनुसार खोलने ,सभी विद्यालयों मे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी लगाने , विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में कार्यरत स्टाफ को बकाया वेतन भुगतान करने तथा शून्य आधारित बजट के आधार पर वेतन व्यवस्था करने , पीडी मद में कार्यरत शिक्षकों का कोषालय के माध्यम से वेतन आहरण सुविधा प्रारम्भ करवाने , माध्यमिक शिक्षा में नवनियुक्ति से पदों को भरने, महात्मा गाँधी विद्यालयों में अधिशेष शिक्षकों का समायोजन स्थानान्तरण से पूर्व करवाने , समस्त तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानान्तरण करने तथा नीति नियमों के अन्तर्गत समस्त स्थानान्तरण करवान , नवक्रमोन्नत विद्यालयों में स्टाफ लगाने , स्कूल गणवेश रेडिमेड उपलब्ध करवाने , स्टाफिंग पेटर्न माध्यमिक शिक्षा में करवाकर आवश्यकता अनुसार पद आवंटन करने आदि विभिन्न विषयों से अवगत करवाया गया ।

प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य ने राज्य सरकार की घोषणा अनुसार अंग्रेजी के साथ साथ हिन्दी माध्यम से दो पारी में चलाये जाने की मुख्यमंत्री घोषणा की क्रियान्विति विभाग स्तर पर नहीं होने से भी अवगत करवाया तथा अंग्रेजी माध्यम में रूपान्तरित विद्यालयों पर परिक्षत्र की आवश्यकतानुसार पुर्नविचार कर सशोधित निर्णय करवाने , समस्त संवर्ग की गत 2 वर्ष की बकाया डीपीसी करवाकर पदोन्नति का लाभ देने , शिक्षकों को अवकाश के दिन कार्य करने पर नियमानुसार उपार्जित अवकाश प्रदान करने , समस्त श्रेणी के विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक , पुस्तकालयाध्य्क्ष, सहायक कर्मचारी एवं कम्प्यूटर शिक्षक के पदों का सृजन करने , हिन्दी व अंग्रेजी अनिवार्य विषय के पद आवटन करने आदि की मॉग की गयी । शिष्टमण्डल में प्रदेश अतिरिक्त महामंत्री रवि आचार्य के साथ जिलामंत्री नरेन्द्र आचार्य , शकुमार त्रिपुरारी चतुर्वेदी आदि सम्मिलित रहे ।

Author