बीकानेर,राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) के प्रतिनिधिमंडल ने आज शिक्षामंत्री बी.डी. कल्ला से मुलाकात कर शिक्षकों के ज्वलंत मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया
जिला मंत्री भंवर सांगवा ने बताया कि शिक्षा मंत्री से संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन देकर अनुरोध किया है कि शिक्षक भर्ती 2022 के अंतर्गत नवनियुक्ति से पूर्व नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत 3A शिक्षकों का यथावत समायोजन के आदेश जारी करने एवं 3B अधिशेष शिक्षकों का अन्यत्र विद्यालयों में काउंसलिंग द्वारा समायोजन करने, महात्मा गांधी विद्यालयों में कार्यरत अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने, 17 नवीन जिलों में कार्यरत अध्यापकों एवं कार्मिकों को अपना जिला चुनने का विकल्प लेने, मुख्यमंत्री बजट घोषणा में 3823 नवक्रमोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालयों में पदों का सृजन कर वित्तीय स्वीकृति जारी करने, पदोन्नति के संबंध में न्यायालयवाद निस्तारण तक तदर्थ पदोन्नति की जावे, जिससे अधिशेष एवं नवनियुक्ति में रिक्त पदों की उपलब्धता हो सके
जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला मंत्री भंवर सांगवा, प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, शिक्षक नेता भंवर पोटलिया, बीकानेर देहात अध्यक्ष गणेश चौधरी, नगर मंत्री देवेन्द्र जाखड़, जगदीश डिडेल अनीता चौधरी, हरिराम चौधरी, गंगाजल बिश्नोई, अफजल आदि शामिल रहे ।