Trending Now




बीकानेर,राज्य में हर साल 48 स्कूल खेलों का आयोजन किया जाता रहा है। इस बार 21 खेलों के प्रस्ताव ही मांगे गए है। 48 खेलों के पूर्ण आयोजन करवाने के संबंध में नगर निगम उपमहापौर राजेन्द्र पंवार के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया के इस सत्र में 21 खेलो के प्रस्ताव ही मांगे गये है। क्या 27 खेल राज्य सरकार ने बंद कर दिए यदि बंद कर दिए गए हैं तो उनकी सूची सौंपी जाए या सभी 48 खेलों के प्रस्ताव मांगे जाए।ज्ञापन मे में यह भी कहा गया के एक तरफ तो राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा दे रही है राजीव गांधी ओलिम्पिक करवा कर वहीं दूसरी तरफ शिक्षा विभाग केवल 21 खेलों का आयोजन करवा रहा है। भाजपा नेता जेपी व्यास ने शिक्षा निदेशक को बताया कि एस.जी.एफ.आई. स्कूल गेम्स फैडरेशन ऑफ इण्डिया में हर साल सभी खेलो की एक लाख फीस दी जाती हैं तो फिर सभी खेल क्यो नही। यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।सभी 48 खेलों का आयोजन करवाया जाये ताकि समस्त खेलों के खिलाड़ियों को इसका लाभ मिल सके। प्रतिनिधि मण्डल को निदेशक ने आश्वासन दिया कि हम सभी 48 खेलों का आयोजन करवाएंगे। ज्ञापन देने वालों में जेपी व्यास, पुखराज सोनी, प्रदीप उपाध्याय पार्षद, अनुप गहलोत पार्षद, शिव शंकर सोनी, ओम प्रकाश लखेसर पार्षद, विकास सियाग, आदि मौजूद रहे।

Author