Trending Now




सुजानदेसर गोचर भूमि में अभ्यारण तैयार करवाने के लिए प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर मे चर्चा की जयपुर।जयपुर में गुरुवार को बीकानेर से आए प्रतिनिधी मंडल के साथ सुजानदेसर गोचर भूमि पर गो सेवा के लिए अभ्यारण की मांग लेकर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के विशेष अधिकारी जनाब फारुख आफरीदी से सीएमओ मैं मिलकर अभ्यारण की संपूर्ण जानकारी दी। उसके साथ ही ऊर्जा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी, धन अभाव आयोग के चेयरमैन श्री पुखराज पाराशर से भी मिलकर इस संबंध में चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल में भागीरथ नंदिनी संस्था के अध्यक्ष श्री मिलन गहलोत ने बताया 2 करोड़ 30 लाख की लागत से गहलोत सरकार ने गोचर के पास कमेंट प्लांट बनाया था और वो गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में सात सो पचास करोड़ रु की लागत से शुरू किया गया था। उपनगर गंगाशहर के चांदनी बाग दूषित पानी के निस्तारण से लेकर अब अंतिम चरण में है। सीवरेज कार्य को 42000 घरों को जोड़ा गया है। पानी की समस्या भी 6 माह में पूरी हो जाएगी। प्लांट से बीस करोड लीटर पानी फिल्टर होकर तैयार कर उपयोग में लाया जाएगा। जिससे भीनाशहर और सुजानदेसर की गोचर की 11600 बीघा भूमि पर सदुपयोग किया जा सकता है। इसके पहले चरण में पांच लाख पेड़ और हजार बीघा जमीन पर हरी घास लगाने का लक्ष्य रखा गया है। गहलोत ने बताया इस संबंध में जानकारी दी गई। अभी जो दूषित पानी नासूर बना हुआ है वह आने वाले समय में सुजानदेसर के आसपास रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित होगा। प्रतिनिधिमंडल में श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपति ट्रस्ट बीकानेर अध्यक्ष श्री राधा किशन सुथार कोषाध्यक्ष श्री शिव शंकर सुथार प्रदेश कॉन्ग्रेस महिला सचिव उमा सुथार पत्रकार ओम दैया गिरिराज किराडू और विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि श्री प्रदीप सुथार आदि मौजूद थे।

Author