Trending Now




जयपुर। बीकानेर सुजानदेसर में गो अभयारण्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री तक बात पहुंचाने के लिए कि बीकानेर में जल्द से जल्द को अभयारण्य की घोषणा की जाए धन अभाव अभियोग के चेयरमैन पुखराज पाराशर से सके ट्रेड के मुख्यमंत्री के विशेष अधिकारी फारुख अफरीदी ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिले इस संदर्भ में गो अभयारण्य की आवश्यकताओं की जानकारी दी गई भागीरथ नंदनी संस्था के अध्यक्ष मिलन गहलोत ने बताया की दो करोड़ 30 लाख के करीब लागत से कमेंट प्लांट बनाया गया जो पिछली गहलोत सरकार के टाइम सात सौ पचास करोड़ की लागत से शुरू हुआ था चांदमल बार गंदे पानी के निस्तारण से लेकर के करीब-करीब अंतिम चरण में चल रहा है सीवरेज का कार्य मैं 42000 घरों को सीवरेज से जोड़ा जाएगा पानी की संख्या करीब 6 महीने में यह पूरी हो जाएगी जिसमें 20 करोड लीटर रोजाना पानी फिल्टर होकर तैयार होगा उसकी उपयोगिता के लिए सुजानदेसर और बिना सर गोचर भूमि 11600 बीघा सदुपयोग हो सकता है किस के पहले चरण में 500000 पेड़ 1000 बीघा में हरी घास लगाने का लक्ष्य है इसकी विस्तार से जानकारी बताई गई जो अभी गंदा पानी नासूर बना हुआ है सुजानदेसर के आसपास के लोगों के लिए वरदान साबित हो सकता है जन अभाव अभियोग के चेयरमैन पुखराज पाराशर का बीकानेर की ओर से अभिनंदन भी किया गया कॉल उठा के माला पहनाकर मिठाई खिलाकर के और उनको इस समस्या की विस्तार से जानकारी भी दी गई और उन्होंने आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री जी को जल्दी बता दिया जाएगा और उम्मीद की जा रही है कि इस पर स्वीकृति मिल जाएगी इस अवसर पर श्री विश्वकर्मा सूत्रधार संपत्ति ट्रस्ट बीकानेर के अध्यक्ष राधा किशन  सुथार कोषाध्यक्ष शिव शंकर  सुथार प्रदेश कांग्रेस महिला सचिव उमा सुथार पत्रकार ओम दैया गिरिराज किराडू श्री विश्वकर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रतिनिधि प्रदीप सुथार आदि लोग उपस्थित थे।

Author