Trending Now












बीकानेर,भाई-बहन के अटूट संबंधो का पर्व रक्षा बंधन उल्लासपूर्वक मनाया जा रहा है । बहनें अपने भाईयों के ललाट पर कुमकुम अक्षत से तिलक कर व मुंह मीठा करवाकर हाथों पर राखियां बांध रही है और भाईयों के लिए सुख, समृद्धि की कामनाएं कर रही है। बीकानेर में बीएसएफ के जवानों की कलाई पर राखी बांधी गई। यहां बहनों की ओर से रक्षा सूत्र बांधे गये। बीएसएफ मुख्यालय पर एक कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवी संस्था के सदस्यों की ओर से जवानों को रक्षा सूत्र बांधा गया और मुंह मीठा करवाकर जवानों की दीघार्यु की कामना की गई। इन राखियों को बंधवाकर जवानों ने खुशी का इजहार किया। रक्षा सूत्र बांधने आई महिलाओं ने बताया कि अपने घरों से दूर देश सेवा में जुटे जवानों के लिये अपने परिवार के साथ त्योहार मनाना संभव नहीं होता है। ऐसे में इन जवानों के लिये हम परिवार का हिस्सा बनकर इनके साथ रक्षाबंधन मनाते है। नारी शक्ति एंपावरमेंट सोसायटी के सदस्यों ने जवानों को तिलक लगाकर मुंह मीठा करवाकर आरती की गई। वहीं राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को बसों में नि:शुल्क यात्रा पर भी रोडवेज बसों में खासी भीड़ देखी गई। बसों में अधिकांश सीटों पर महिलाएं ही बैठी नजर आई। जिन्होंने राज्य सरकार के इस फैसले का स्वागत किया।

Author