Trending Now












बीकानेर,तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री और डी.एम.के प्रमुख एम. करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर भारत सरकार 100 रुपए का स्मारक सिक्का जारी करने जा रही है ।

18 अगस्त को चेन्नई में आयोजित एक कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह इस 100 रुपए के सिक्के का अनावरण करेंगे । सिक्को के जानकार सुधीर लूणावत के अनुसार करुणानिधि की जन्म शताब्दी पर जारी होने वाले 100 रुपए के सिक्के को भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल में 50 प्रतिशत चांदी ,40 प्रतिशत तांबा ,5 प्रतिशत निकल व 5 प्रतिशत निकल के मिश्रण से बनाया गया है ।

सुधीर के अनुसार इससे पहले भी तमिलनाडु के तीन भूतपूर्व मुख्यमंत्रीयो के .कामराज ,पेरारिग्नर अन्ना और एम.जी रामचंद्रन की
की स्मृति में भी 100 रुपए के स्मारक सिक्के जारी हो रखे है ।

यह सिक्का कभी प्रचलन में नही आएगा । अनावरण के पश्चात भारत सरकार की हैदराबाद टकसाल द्वारा इसे प्रीमियम कीमत पर बिक्री किया जाएगा ।

Author