Trending Now













बीकानेर,We Are फाउंडेशन की फाउंडर डायरेक्टर चेयरमैन अर्चना जी सक्सेना गोयल ने बताया की आज दिवाली के इस शुभ अवसर पर कच्ची बस्ती के बच्चों के साथ हर्ष उल्लास का यह त्योहार बहुत ही आनंद पूर्वक मनाया गया छोटे-छोटे बच्चों के चेहरे पर खुशी देखकर ही अपने आप में इस पर्व का आनंद और अत्यधिक बढ़ जाता है फाउंडर अर्चना सक्सेना का मानना है इसीलिए हर बार की तरह इस साल भी यह पर्व कच्ची बस्ती के जरूरतमंद बच्चों के साथ ही मनाया गया है को-फाउंडर विजय मुंगिया ने बताया कि वहां बच्चे इस त्यौहार को लेकर बहुत उत्साहित हो रहे थे सभी बच्चे हैप्पी दिवाली हैप्पी दिवाली बोलकर बहुत खुश हो रहे थे सभी बच्चों ने फाउंडेशन की टीम के साथ मिलकर पहले दीपक जलाए और फिर सभी ने मिलकर फुलझड़ियां पटाखे चलाए कच्ची बस्ती के सभी बच्चों और बड़ों को खाध सामग्री भी वितरित की गई और सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी गई फाउंडेशन के अशोक जी गीता जी ने भी पूर्ण सहयोग दिया साथ ही फाउंडेशन की पूरी टीम का मानना है कि कोई भी त्यौहार हो कच्ची बस्तियों झुग्गी झोपड़ियां में जो लोग रह रहे हैं उनके साथ जाकर मानना चाहिए ताकि हम उनके चेहरे पर भी खुशी ला सके इस अवसर पर टीम से अर्चना सक्सेना, विजय मुंगिया, गीता रामचंदानी, यशस्व गोयल ,भगवान दास रामचंदानी,अशोक प्रजापत, किशोर मोंगिया, और सुनील बिश्नोई आदि उपस्थित रहे

Author