Trending Now




बीकानेर, श्री संत पीपा क्षत्रिय समाज सभा नोखा् दारा आयोजित स्नेह मिलन कार्यक्रम स्वास्तिक टावर कटला चौक नोखा में शुक्रवार को संपन्न हुआ । कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों ने संत पीपा जी के चित्र के समुख दीप प्रज्वलित कर किया। नोखा समाज के सभा के सदस्यों ने अतिथियों का भव्य स्वागत किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय पीपा क्षत्रिय समाज के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश बडगूजर विशिष्ट अतिथि सामूहिक विवाह समिति के उपाध्यक्ष रामराज टाक नगर पालिका के उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा एवं डॉक्टर सीताराम पंचारिया ने की । कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसएनएल विभाग के सेवा निर्वरत भीकम चंद गोयल ने की राष्ट्रीय अध्यक्ष बडगूजर ने समाज के विकास के लिए योजना बनाकर पूरा समाज युवा शक्ति को साथ लेकर विकास में रचनात्मक कार्यों में सहयोग देने का आह्वान किया । जबकि उपाध्यक्ष निर्मल कुमार भूरा एवं सीताराम पंचारिया को समाज के प्रबुद्ध लोगों ने समाज के विकास के लिए भूमि आवंटन का ज्ञापन सौंपा और निर्मल कुमार भूरा एवं सीताराम जी पंचारिया ने समाज को शीघ्र ही एक भूमि आवंटन करने का भरोसा दिलाया। संस्था के कोषाध्यक्ष पतराम गोयल ने गत 2 वर्षों का लेखा जोखा समाज के समक्ष प्रस्तुत किया। श्री संत पीपा क्षत्रिय समाज सभा के अध्यक्ष लीलाधर गोयल ने युवाओं को संगठित करने के लिए युवा अध्यक्ष पुखराज भैया को अध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया । सभा की अध्यक्षता बीएसएनएल विभाग से रिटायर भीकमचंद गोयल ने समाज के महत्वपूर्ण बिंदुओं को छूते हुए समाज को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया वह समाज के बालक बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रामराज टाक बीकानेर लूणा राम
टाक तांतवास गणेश प्रसाद दहिया वह समाज के अन्य लोगों ने समाज के विकास की बात प्रमुखता से रखी स्नेह मिलन कार्यक्रम में भंवर लाल बडगूजर पूर्व जिला अध्यक्ष नारायण तवर पीपा क्षत्रिय समाज सभा सभा के ट्रस्टी राजेंद्र कच्छावा सचिव विजय राज बडगूजर रक्तदान सेवा समिति के सचिव युवा प्रकोष्ठ के रामदेव दैया उपाध्यक्ष पुखराज गोयल मनोहर लाल दैया कन्हैया लाल गोयल माणकचंद तवर अमृतलाल दैया रमेश दैया मूलचंद गोयल भवानी शंकर बडगूजर राजू सोलंकी एवं समाज के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों ने कार्यक्रम में का संचालन सभा के सचिव लाल चंद गोयल ने किया ।

Author