
बीकानेर। बोथरा कॉम्पलेक्स मार्केट एसोसियेशन बीकानेर द्वारा बीकानेर व्यापार उधोग मण्डल के सचिव पद पर दीपक पारीक को मनोनयन होने पर उनका मालायर्पण, दुप्पटा ओढ़ा कर एवं श्रीयंत्र देकर सम्मान किया गया एवं उनके जन्मदिन होने के अवसर पर केक काट कर बधाई भी दी गई। सम्मान करने वालों में मार्केट के संरक्षक अनिल पाहुज, अध्यक्ष प्रदीप बादलानी, सचिव धीरज चौपड़ा, शाहीद पठान, तुषार अरोड़ा, बालकिशन सोलंकी, देवेन्द्र पारीक,नरेश चावला एवं इस सम्मान समारोह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामनिवास मीणा सेवानिवृत पुलिस अधिकारी शामिल थे।