Trending Now




बीकानेर,राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत और गौ भक्तो द्वारा आज संयुक्त रूप से दो ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम उपखंड कार्यालय में दिया गया । जिसमे मुख्य मांगे रखी गई है।वो लंपि नामक बीमारी को तत्काल प्रभाव से महामारी घोषित करे तथा जिन गरीब लोगो के गौ वंश की हानी हुई है और जिनका एकमात्र आय का जरिया ही गौ पशुपालन था ।उनको राज्य सरकार उपयुक्त मुआवजे की घोषणा करे।
उपखण्ड महोदया के नाम दिए गए दूसरे ज्ञापन में यह मांग रखी गई है की सरकार सुनिश्चित करे की मृत गौवंश को सही तरीके से दफनाया जाए। ना की सिर्फ शहरी क्षेत्र में बाकी तहसील के सभी गांवों में भी मृत गायों को खुले में डाला जा रहा है।जिसको आवारा कुत्ते मृत गौवंस के मांस को नोच के आदमखोर ना हो और कोई और नई बीमारी या महामारी ना फैले।
ज्ञापन देने वालों में प्रदेष अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया,जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंदलसर,जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद मोदी,तहसील अध्यक्ष बलवंत नाई,पवन आसोपा, केशू सिंह, कुलदीप सिंधी, आनंद आसोपा, विनायक आसोपा,सुशील सोनी,भवानी सिंह, रतन लाल सालासर ,रोहित पारीक,हरी पारीक,पवन पारीक,दीपक आसोपा,नारायण नाई,मनीष नाई,किशन नाई,कुलदीप आसोपा,बनवारी सोनी,दुर्गा राम गोदारा आदि।

Author