
बीकानेर,सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 में राजस्थान टॉपर बनीं देबांशी शेखावत ने 500 में से 499 अंक प्राप्त कर न सिर्फ राज्य में पहला स्थान हासिल किया, बल्कि पूरे देश में भी शीर्ष प्रदर्शन करने वाले छात्रों में अपनी जगह बनाई है।देबांशी, जयपुर के प्रतिष्ठित विद्याश्रम स्कूल की छात्रा हैं और मूल रूप से जयपुर की निवासी हैं। हाल ही में उनके पिता का तबादला बीकानेर से जयपुर हुआ है। देबांशी ने अपनी सफलता का श्रेय नियमित पढ़ाई, मेहनत और माता-पिता द्वारा दिए गए सकारात्मक एवं अनुशासित माहौल को दिया है।उनके पिता लोकेंद्र सिंह शेखावत, एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी हैं और वर्तमान में एडीजे के पद पर कार्यरत हैं। उल्लेखनीय है कि उन्होंने स्वयं भी एडीजे परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। देबांशी ने उनके पदचिह्नों पर चलते हुए यह ऐतिहासिक सफलता अर्जित की है।
वर्तमान समय में जहां युवा सोशल मीडिया की ओर अधिक झुकाव रखते हैं, वहीं देबांशी का किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई अकाउंट नहीं है। उनका मानना है कि ध्यान केंद्रित कर पढ़ाई करना ही उनकी सफलता का मूल मंत्र रहा।देबांशी की यह उपलब्धि उन छात्रों के लिए प्रेरणा है, जो संयम, अनुशासन और मेहनत के बलबूते अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।