
बीकानेर। घटना शेरूणा थाने के रोही टेऊ सूड़सर की है। इस सम्बंध में मृतक के पिता भंवरलाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताय कि उसका 27 वर्षीय बेटा गोपाल खेत में फसलों पर स्प्रे का छिडक़ाव कर रहा था। इसी दौरान उसे स्प्रे चढ़ गया और मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया।