
बीकानेर,लूणकरणसर इलाके में शनिवार को हुए हादसे में एक युवक की लापरवाही उसके लिये जानलेवा बन गई। जानकारी अनुसार २२ वर्षीय शबीर नामक यह युवक अपने ईयरफोन लगाकर पटरियों के पास चल रहा था। इसी दौरान मौके से धड़धड़ाते आई कालका एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में गंभीर रूप से घायल शबीर को मौके पर मौजूद लोगों ने होस्पीटल पहुंचाया मगर बीच रास्ते में उसका दम टूट गया। रेलवे फाटक के पास हुए इस हादसे से मौके पर मौजूद लोगों ने शबीर को जोर-जोर से ललकार सावधान भी करना चाहा लेकिन कानों में ईयरफोन लगा होने के कारण उसे ना ट्रेन का हॉर्न सुनाई दिया और ना ही लोगों की आवाज। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कानों में ईयरफोन लगाये युवक ट्रेक के साथ-साथ चल रहा था तभी मौके से गुजरी कालका एक्सप्रेस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। बताया जाता है कि ट्रेन की चपेट में आने से शबीर बुरी तरह जख्मी हो गया और उसके शरीर के कई हिस्से बिखर गये लेकिन सांसे चल रही थी। इसलिये लोग उसे एक वाहन में डालकर लूणकरणसर की सीएचसी में ले गये लेकिन बीच में उसकी सांसे थम गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी सीएचसी पहुंच गये और मृतक का खून से लथपथ शव देखकर उनकी रूंलाई फूट पड़ी । इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों और लोगों ने उन्हे संभाला और हादसे के बारे मे जानकारी दी।