Trending Now




बीकानेर,नाल सिविल एयर पोर्ट पर बाल दिवस के अवसर पर दिव्यांग सेवा संस्थान, बीकानेर के मूक-बधिर बालक-बालिकाओं द्वारा नाल एयरपोर्ट का भ्रमण किया गया। नाल एयरपोर्ट डायरेक्टर सांवरमल सिंगारिया ने कहा शिक्षा के साथ साथ बच्चों को बड़े-बड़े सपने दिखाओ, उनकी सोच बड़ी होनी चाहिए।

एयर पोर्ट के उप सुरक्षा अधिकारी सुंदरलाल ने कहा हम संस्थान के लिए जरुर सहयोग करेंगे। हम सब बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगल कामनाएं करते है। संस्थान प्रधान जेठा राम ने बताया कि हम इन बच्चों को शिक्षा देने से पहले भ्रमण करवाते है क्योंकि ये भ्रमण के दौरान अच्छे से सीखते है। माह में एक या दो भ्रमण जरूर होते है। दिव्यांग सेवा संस्थान 2016 से दिव्यांग बच्चों के कल्याण के लिए कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर करीब 50 बच्चों ने उत्साह पूर्वक हवाई जहाज को देखा। जो बच्चे बोल व सुन नही सकते थे, उन्होंने इशारों में बताया कि हमें यहां आकर अच्छा लगा।

Author