बीकानेर,कोरोना की मार थमने के बाद बीकानेर में अब डेंगू ने जनमानस की पीड़ा बढ़ा दी है। जिले में पिछले महिनेभर से डेंगू मरीजों के आने का क्रम टूट नहीं रहा है। पीबीएम होस्पीटल में हररोज डेंगू मरीजों का आना जारी है। अभी शुक्रवार रात को डेंगू पॉजिटिव एक मरीज की मौत भी हो गई है। सीएमएचओं डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने डेंगू से एक मरीज की मौत की पुष्टी करते हुए बताया कि बांद्रा बास निवासी भंवरु खां की तबीयत बिगडऩे पर 15 नवंबर को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनको डेंगू के अलावा कैंसर व कुछ अन्य स्वास्थ्य संबंधी जटिलताएं भी थीं। शुक्रवार रात को उनकी मृत्यु हो गई । पीबीएम होस्पीटल के अलावा अधिकांश डिस्पेंसरी में डेंगू के रोगी सामने आ रहे हैं, जिसके बाद चिकित्सा विभाग सतर्क हो गया है। निजी अस्पतालों में भी डेंगू रोगी बढ़ गए हैं। बीकानेर के मुरलीधर व्यास नगर, जवाहर नगर, अंत्योदय नगर, जस्सूसर गेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में डेंगू के रोगी सामने आए हैं । इसमें अधिकांश के प्लेटलेट्स कम होते हैं। वहीं, कुछ रोगी तेज बुखार से ग्रसित है। इधर जिले भर में डेंगू के बढ़ते ढंग के बाद अब स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। बीकानेर पीबीएम अस्पताल में हर रोज दर्जनों की संख्या में लोग डेंगू पॉजिटिव आने के बाद जिले भर के गांवों में एंटी लार्वा गतिविधि और घर-घर सर्वे करवाया जा रहा है. ऐसे में सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा घरों में पहुंचकर सर्वे किया जा रहा है. वहीं एंटी लार्वा गतिविधियां भी की जा रही है. स्कूलों में पहुंचकर बच्चों को मौसमी बीमारियों से बचाव के उपाय ओर जागरूक किया जा रहा हैं.
क्या है लक्षण
तेज बुखार और सिरदर्द ही डेंगू का मुख्य लक्षण है। इन दिनों लोग कोरोना से भयभीत होने के कारण तेज बुखार होते ही कोरोना की जांच करवा रहे हैं। चिकित्सकों की सलाह है कि ऐसे रोगियों को डेंगू की जांच भी करवानी चाहिए। प्लेटलेट्स कम होने पर डेंगू जानलेवा साबित हो सकता है, ऐसे में सतर्कता आवश्यक है। डेंगू में आंखों में दर्द, उल्टी, जी घबराने जैसी शिकायत रहती है।