
बीकानेर। शहर के कोटगेट इलाके मे एक बार फिर तलवारी बाजी की घटधा सामने आई है। जानकारी के अनुसार कोटगेट थाना इलाके के धोबी तलाई में हुई तलवारबाजी में एक युवक गंभीर घायल हो गया। घायल को परिजन पीबीएम ट्रोमा सेंटर ले गए। घटना की सूचना पर कोटगेट पुलिस के एएसआई कुलदीप यादव ट्रोमा पहुंचे। यादव ने बताया कि घायल का नाम मोहम्मद अली है। धोबी तलाई में दो पक्षों में विवाद हुआ बताते हैं। मोहम्मद के एक हाथ व दोनों पैरों पर तलवार से वार किये गये है।