Trending Now




बीकानेर,हैडकांस्टेबल के परिवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में हैडकांस्टेबल के साले सुशील के चोटे आई है। पीडि़त की रिपोर्ट पर पांच जनों के खिलाफ नयाशहर थाने में मामला दर्ज किया गया। घटना गुरुवार देररात की बताई जा रही है।

नयाशहर पुलिस के अनुसार आईजी ऑफिस में कार्यरत हैडकांस्टेबल नानूराम के साले सुशील पुत्र भरतलाल नायक ने रिपोर्ट में बताया कि वह श्रीगंगानगर के साधुवाली का रहने वाला है। गुरुवार को वह बहिन-बहनोई के घर आया हुआ था। उस समघ उसके जीजा नानूराम बाहर गए हुए थे। तब १५-20 जने आए और भांजे राज को बाहर लाने का कहने लगे। गाली-गलौज की। तभी बहनोई नानूराम आ गए। तब उन्होंने पूछा कि बात क्या है। इस पर उन्होंने कहा कि राज से दस हजार रुपए मांगते हैं। अब हमें रुपए नहीं लेने उसे खत्म करेंगे। तब भांजे राज को बाहर बुलाया उससे रुपयों के संबंध में बातचीत कर ही रहे थे कि इस दरम्यिान उक्त लोगों ने मारपीट करने लगे। बीच-बचाव करने आई बहिन व भांजी के साथ भी धक्का-मुक्की की। उक्त आरोपियों के पास तलवार, लाठी, गंडासा व हॉकी थी। शोर-शराबा सुनकर आसपड़ोस के लोग आ गए तब आरोपी वहां से भाग छूटे। मारपीट करने वालो में अभिजित, राजकुमार, चाचा विजय शेखावत, सलीम ठेकेदार एवं दस-१2 अन्य व्यक्ति शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Author