Trending Now


हनुमानगढ़….जंक्शन थाना क्षेत्र के एक गांव में बनी पीने के पानी की डिग्गी में मृत सांप डालने का मामला सामने आया है। यह डिग्गी बाग के बीचो-बीच बनी हुई है, जिसका उपयोग मजदूर पानी पीने के लिए करते है। खेत मालिक ने जानबूझकर किसी शरारती तत्व के मरे हुए सांप को डिग्गी में डालने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि मामला जंक्शन क्षेत्र के गांव चक 15 एलएलडब्ल्यू ए का है। खेत मालिक जोड़कियां निवासी साहिब राम ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में उसने बताया कि उसका किन्नू का बाग है, जिसमें एक पानी की डिग्गी बनी हुई है। डिग्गी का उपयोग मजदूर पानी पीने के लिए करते हैं। गत 22 अगस्त की दोपहर को खेत में काम करने वाले मजदूरों ने पानी पीने के लिए डिग्गी का ढक्कन खोला तो उन्हें पानी में मरा हुआ सांप दिखाई दिया। जबकि डिग्गी का ढक्कन बंद था। देखने में सांप का सिर कुचलकर मारा प्रतीत हो रहा था। साहिबराम ने अज्ञात व्यक्ति पर जान से मारने के लिए जानबूझकर मरा हुआ सांप डिग्गी में फेंकने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एएसआई मघर सिंह को सौंपी गई है।

Author